पीलीभीत : बदहाल सड़क बता रही गड्ढा मुक्ति अभियान की जमीनी हकीकत

[ खस्ताहाल रोड से गुजरते लोग ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पूरनपुर, पीलीभीत। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री भले ही गड्ढा मुक्ति अभियान चलाकर रोड के गड्ढे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हो। लेकिन विभागीय अफसर मुख्यमंत्री के आदेश को लेकर गंभीर नहीं है। दीपावली के बाद भी सड़के बदहाल है।
पूरनपुर से किरतपुर जंगल मार्ग से सैकड़ो लोग तहसील पूरनपुर मुख्यालय तक पहुंचते हैं और प्रतिदिन जाने के लिए अधिकारियों व नेताओं की गाड़ियां भी निरंतर गुजराती हैं।

लेकिन इसके बावजूद भी विभाग ने बड़े-बड़े गड्ढों में मिट्टी डालना तक उचित नहीं समझा। यह मार्ग 30-40 गांवों के लिए मुख्य मार्ग है। सड़क की खस्ता हालत होने से किसानों को फसलों को बेचने लिए पूरनपूर आने में भारी दिक्कत उठानी पड़ती है। सड़कों पर अधिक गड्ढे होने से राहगीरों को गड्ढों का सामना पड़ता है, यह मार्ग तहसील मुख्यालय से जुड़ा हुआ है। सड़क की ऐसी खस्ता हालत होने के बाद भी विभाग में गड्ढा मुक्त करने के लिए अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है।

ऐसी दुर्दशा होने पर यह कहना अनुचित नहीं होगा कि सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को हवा में उड़ा रहे है। इस मार्ग 2016 में उप निदेशक (निर्माण) राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद उत्तर प्रदेश नवीन मंडी स्थल पीलीभीत ने बनाया था। उसके बाद सड़क पर कोई भी मरम्मत कार्य तक नहीं कराया गया। जिसकी खस्ता हालत होने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

बयान- उदय नारायन ईई लोनिव

गन्ना विभाग की कुछ सड़के विभाग को मरम्मत के लिए दी गई है, मण्डी की सड़के लोक निर्माण विभाग नहीं बनायेगा और न ही मरम्मत होगी।

बयान-सर्वेश शुक्ला, मंडी सचिव पूरनपुर

मंडी समिति अब सड़कों का निर्माण नहीं कराती है, समिति ने अगर सड़क बनाई गई है तो डीडी को पत्र लिखकर जांच कराई जायेगी उसके बाद ही कुछ हो सकता है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना