पीलीभीत : बीडीओ ने प्राइमरी स्कूल का किया औचक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में खंड विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। मौके पर मिले शिक्षकों से स्कूल संबंधित कई तरह की जानकारी जुटाई, साथ ही रसोइयों का मानदेय न मिलने का लेखा जोखा देखा। खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला ने ब्लॉक क्षेत्र के गाँव जादमपुर नथा के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर तमाम बिंदुओं की जांच की, वहीं मौके पर मिले शिक्षक ने बताया कि विद्यालय में 113 छात्र छात्राओं की संख्या है और 65 छात्र छात्राए उपस्थित है।

वहीं उन्होंने रसोइयों के मानदेय न मिलने की शिकायत की तो बीडीओ ने पूरे मामले की जानकारी जुटाई। अधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ को एक महीने में 5 स्कूलों का सर्वे करके प्रेरणा एप में डेटा फीडिंग कर आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजनी है, जिसके चलते मंगलवार को बीडीओ ने गाँव जादमपुर नथा के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर जांच की और चार अन्य विद्यालयों की पहले ही जांच होना बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें