पीलीभीत : बेअसर साबित हुआ बीडीओ का आदेश, बाबू ने नहीं खाली की सरकारी जगह

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में सरकारी जगह पर अवैध रूप से टीन शेड डालकर कब्जा करने व तबादला के बाद सरकारी आवास खाली न करने के मामले में बीडीओ के नोटिस देने के बाद भी वरिष्ठ सहायक ने न तो ब्लॉक परिसर में अवैध रूप से डाली गई टीन शेड को हटवाया और ना ही सरकारी आवास को खाली किया है। वरिष्ठ सहायक ने बीडीओ के आदेश को मानने की भी जरूरत नहीं समझी। विकास खण्ड बिलसंडा में तैनात रहे वरिष्ठ सहायक कुलदीप सक्सेना का तबादला बिलसंडा से करीब दो साल पहले पूरनपुर हो चुका है, लेकिन इन्होंने आज तक यहाँ के सरकारी आवास को छोड़ने की जरूरत नहीं समझी। इतना ही नहीं इनका इससे पहले भी कई अन्य ब्लॉकों में तबादला हुआ। लेकिन उन्होंने बिलसंडा ब्लॉक के सरकारी आवास को नहीं छोड़ा, बाबू ने ब्लॉक परिसर की सरकारी जगह पर अवैध रूप से एक टीन शेड डालकर अपना कब्जा जमा रखा है।

बिलसंडा ब्लॉक परिसर में अवैध रूप से बाबू का कब्जा

बता दें कि उक्त प्रकरण में जब शिकायतें हुई तो बीडीओ अमित शुक्ला ने संज्ञान लेते हुए जेई एमआई मनोज कुमार को जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जेई एमआई की रिपोर्ट आने के बाद बीडीओ ने वरिष्ठ सहायक कुलदीप सक्सेना को नोटिस देते हुए 7 दिन के अन्दर अवैध कब्जा हटवाने व आवास खाली करने के निर्देश दिए थे। लेकिन बाबू ने बीडीओ के निर्देश के बाबजूद भी ना तो सरकारी जगह से अवैध रूप से डाली गई टीन शेड को हटवाया और ना ही आवास खाली करने की जरूरत समझी है।

बयान- अमित शुक्ला बीडीओ बिलसंडा

टीन शेड डालने व आवास खाली न करने के मामले में वरिष्ठ सहायक कुलदीप सक्सेना को नोटिस देते हुए कार्रवाई शुरू की गई है, आगे के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें