पीलीभीत : रेलवे के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना प्रदर्शन

पीलीभीत। भाकियू कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी रेलवे स्टेशन पर  धरना जारी रखा। ग्रामीणों के द्वारा अंडरपास में पानी भर जाने की समस्या को लेकर कुछ दिन पूर्व में ट्रेन को रोका गया था। जिस पर रेलवे प्रशासन की तरफ से लगभग लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

भाकियू कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने लोगों पर लिखे गए मुकदमों को वापस लेने की मांग जारी है। शनिवार को भाकियू ने मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल को सौंपा है। पूरनपुर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व में 4 जनवरी 2024 को मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन कार्यालय में दिया गया है।

इसके उपरांत भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) शनिवार को अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरनपुर  रेलवे स्टेशन पर धरना दिया जा रहा है। रेलवे विभाग के अंडरपास समपार में परिवर्तित किए जाए। लेकिन स्थानीय अंडर पासों  में जल भराव की समस्याओं से सैकड़ों गांव के किसानों का कृषि यंत्र प्रभावित हो रहा है। किसानों के बच्चों का विद्यालय आने-जाने में भारी परेशानियां हो रही है।

किसानों के कृषि यंत्रों का भी भारी मात्रा में उक्त अंडर पासों से क्षतिग्रस्त का हो गये है। जिसकी तत्काल जांच करा कर सभी अंडरपासों को समपार में परिवर्तित किया जाए। अंडरपास संख्या 174 को तत्काल सक्षम अधिकारी से निरीक्षण कराकर अंडरपास को ठीक करवाया जाए। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन ने किसानों पर मुकदमें दर्ज कराया हैं। किसानों के ऊपर लिखे गए मुकदमों को वापस लेने और अंडरपास में जल भराव की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की गई।

मैलानी जंक्शन से पीलीभीत जंक्शन तक रेल यात्री गाड़ी को जल्द ही चलना। इस दौरान जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह, जिला प्रभारी दिनेश कुमार, तहसील अध्यक्ष कलीनगर विक्रमजीत सिंह खैरा, बलजीत सिंह, अरविंद यादव जिला उपाध्यक्ष, श्रीपाल सिंह यादव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बबली देवी ब्लॉक अध्यक्ष पूरनपुर, हसीन बेगम ब्लॉक उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं रिहाना बेगम आदि लोग मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी