पीलीभीत : खंड विकास अधिकारी एक सप्ताह में देंगे जांच आख्या 

पीलीभीत। लोक निर्माण विभाग की अतिथि गृह में हुई बैठक के दौरान भाजपा विधायक ने विकासखंड पूरनपुर में हैंडपंप रिपोर्ट योजना के नाम पर फर्जी भुगतान करने का मामला उठाया है। विधायक के कहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकरण की जांच खंड विकास अधिकारी को दी है।

विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर से विधायक बाबूराम पासवान ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में जनप्रतिनिधियों की बैठक के दौरान विकासखंड पूरनपुर में हैंडपंप मरम्मत के नाम पर सरकारी धनराशि गबन करने का प्रकरण सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष रखा और मामले में कार्रवाई के लिए कहा। भाजपा विधायक के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एक सप्ताह के अंदर जांच करने के लिए खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह को आदेश जारी किया है। मामले की जांच शुरू होते ही फर्जी फर्म के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें