पीलीभीत : प्रधानमंत्री आवास दिलाने को मांगी जा रही रिश्वत, दिव्यांग युवक परेशान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। दिव्यांग युवक ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप पंचायत अधिकारी पर लगाया है।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव धर्मापुर खुर्द निवासी बलवीर कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह 70 प्रतिशत विकलांग है। वह अपने नाबालिग बच्चों के साथ टीनशैड मे रहकर अपना गुजर बसर कर रहा है।

विकलांग श्रेणी के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करने गांव पहुचे ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप है कि पात्र सूची में नाम दर्ज करने को लेकर बीस हजार रुपए व आवास आने पर बीस हजार रूपए देने की मांग की थी। पीड़ित युवक ने गरीबीं की दुहाई देते हुए रुपए देने से इनकार कर दिया। इस लिए पीड़ित युवक का प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम शामिल नहीं हो सका।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करने पर पंचायत अधिकारी ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिया। पीड़ित दिव्यांग युवक ने उपजिलाधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

बयान- अरूण कुमार सिंह बीडीओ पूरनपुर।

शिकायत प्राप्त हुई है, जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें