पीलीभीत : बगैर अनुमति घर पर चला बुलडोजर, लेखपाल निलंबित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा बगैर अनुमति एक घर पर बुलडोजर चलाना हल्का लेखपाल पर भारी पड़ गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने जांच के बाद हल्का लेखपाल को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया है। थाना क्षेत्र के गांव दियूरिया खुर्द निवासी राधा देवी ने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल विधित गंगवार ने बगैर नोटिस दिए उसके घर को बुलडोजर से गिरवा दिया। पीड़ित ने बताया कि हल्का लेखपाल ने उसका लेंटर, दो शौचालय, टीन शेड को बुलडोजर लाकर ध्वस्त करवा दिया। पीड़ित ने कई लाख रुपए नुकसान होना बताया है। उधर, हल्का लेखपाल विधित गंगवार का कहना है कि मकान ग्राम समाज की जमीन पर है।

एसडीएम ने लेखपाल को किया तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

पीड़िता की शिकायतों के बाद मौके पर पहुँचे एसडीएम अशतोष गुप्ता व तहसीलदार करम सिंह ने बगैर नोटिस दिए बुलडोजर से मकान गिराने वाले हल्का लेखपाल विधित गंगवार को सस्पेंड कर दिया। एसडीएम ने कहा है कि जो पीड़िता का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हल्का लेखपाल के वेतन से की जाएगी। फिलहाल हल्का लेखपाल बुलडोजर चलवाने के मामले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर, कार्रवाई होने से राजस्व विभाग में खलबली मच गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें