पीलीभीत : जंगल से पेड़ काटने के मामले में केस दर्ज

पीलीभीत। आरक्षित वन क्षेत्र से साल के वृक्षों से आच्छादित जंगल में अवैध रूप से घुसपैठ कर कई हरे भरे पेड़ो पर आरा चला दिया। राहगीरों की आहट पर तस्कर लकड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सामाजिक वानिकी विभाग की टीम ने जंगल से काटी गई आठ बोटा साल की लकड़ी बरामद की। पांच दिन बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम तस्करों की पड़ताल नहीं कर पाई है।

पूरनपुर सामाजिक वानिकी क्षेत्र के गोपालपुर आरक्षित वन क्षेत्र में लकड़ी तस्करों की अवैध घुसपैठ पर लगाम नहीं लग पा रही है। शाम होते ही लकड़ी तस्कर जंगल में अवैध घुसपैठ के बाद साल के हरे भरे पेड़ों का कटान कर लकड़ी को ठिकाने लगा रहे हैं।गश्त में लापरवाही के चलते बाहर से हरा भरा दिखने वाला साल का जंगल अंदर से खोखला हो गया है। शनिवार रात्रि गोपालपुर द्वितीय आरक्षित वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर चार में लकड़ी तस्करों ने साल के हरे भरे पेड़ का सफाया कर दिया

तस्कर लकड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।रविवार मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने साल के आठ बोटा लकड़ी को बरामद कर लिया। तस्करों की तलाश में वन विभाग की टीम ने पड़ताल शुरू की। पांच दिन बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम लकड़ी तस्करों की जानकारी नहीं जुटा सकी। तस्करों के आगे बेबस वन विभाग की टीम ने कार्रवाई के बजाय मामले को दबाने के लिए बरामद लकड़ी की सी वन में लाट बनाने मे लग गए। मामला तूल पकड़ते देख बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर काटी गई साल की लकड़ी को रेंज कार्यालय लाया गया।

इंसेट बयान – पीयूष मोहन श्रीवास्तव रेंज अधिकारी सामाजिक वन की पूरनपुर।

एक साल का पेड़ काटे जाने की जानकारी मिली थी जिसमे अज्ञात के खिलाफ के दर्ज कर लकड़ी को रेंज लाया गया है। तस्करों की पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें