पीलीभीत : पुलिस की गिरफ्त में धर-दबोचे गए मवेशी चोर, बरामद हुए पशु

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर रात्रि में घर में घुसकर मवेशियों को चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो हाईटेक चोर गिरफ्तार किये है। आरोपियों के पास से एक भैंस व पिकअप बरामद की है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव खांडेपुर निवासी विवेक मिश्रा के घर चार मवेशी बंधे हुए थे। सोमवार की बीती रात घर मे घुसे चोर चारों मवेशियों को खोलकर चोरी कर ले गए। रात में पशुओं को चारा डालने उठे ग्रामीण को पशु गायब मिले तो हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। रात में ही परिजनों व गांव के लोगों ने मवेशियों को तलाशना शुरू कर दिया। मवेशियों के जाने के पगचिन्हों के आधार पर परिजनों ने तलाश शुरू की।

रात भर खोज करने के बाद मंगलवार की सुबह तड़के पुलिस और ग्रामीणों ने क्षेत्र से ही एक पिकअप को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से पिकअप चालक मोहम्मद इमरान व नत्थू शाह नाम के दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पिकअप से आरोपियों ने पशु चोरी कर लिये। एक भैंस को भी पुलिस ने बरामद किया है। शेष तीन मवेशियों को बरामद नहीं किया जा सका। विवेक मिश्रा ने थाने पहुँचकर तीन नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामले की तहरीर पुलिस को दी।

पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के गांव नरौठा निवासी पिकअप चालक मोहम्मद इमरान, थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गाँव केसरपुर निवासी नूर मोहम्मद व रौनक सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने भैंस चोरी कर पिकअप में लादकर ले जाने वाले आरोपी मोहम्मद इमरान और भरकलीगंज गाँव निवासी नत्थू शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बयान- प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष सेहरामऊ उत्तरी

पिकअप से मवेशियों को चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक पिकअप व चोरी की भैंस बरामद हुई है। आरोपियों सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें