पीलीभीत : मुख्य विकास अधिकारी ने सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

[ निरीक्षण के दौरान ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। सीडीओ ने सखी वन टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा, साथ ही उन्होंने निस्तारण मामलों की रिपोर्ट का निरीक्षण किया।

मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह के निरीक्षण के दौरान मनोसामाजिक परामर्शदाता मृदुला शर्मा ने जानकारी दी। आरक्षी पारुल शर्मा व स्वाति से वर्तमान में अल्पावासित  पीड़िताओं की जानकारी मांगी गई। मौके पर 8 पीड़ित महिलाएं सेंटर पर मौजूद है। केंद्र प्रसाशिका तृप्ति मिश्रा ने अल्पावास पंजिका का अवलोकन कराया।

स्टॉफ नर्स सोनी व नीतू से उपचार के बारे में जानकारी की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता व उपस्थित स्टॉफ से  समस्याओं के विषय में जाना गया। केंद्र प्रसाशिका तृप्ति मिश्रा ने बताया कि केंद्र के सामने ही बिजली ट्रांसफार्मर है जिससे स्टॉफ व पीड़िताओं को खतरा है। केंद्र में साफ- सफाई देखी गई। सखी वन स्टॉप सेंटर योजना नोडल अधिकारी ( जिला प्रोबशन अधिकारी) प्रगति गुप्ता को सुझाव व दिशा निर्देश दिये गए।

निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन  अधिकारी प्रगति गुप्ता, केंद्र प्रसाशिका तृप्ति मिश्रा, मनोपरामर्शदाता  मृदुला शर्मा, स्टॉफ नर्स नीतू शर्मा, सोनी कश्यप, महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पाण्डेय, जिला समन्वयक जयश्री, महिला आरक्षी पारुल शर्मा, स्वाति, महिला होमगार्ड बबली व कविता मौजूद रहीं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें