पीलीभीत : मुख्यमंत्री का आदेश अफसर के आगे पड़ा फीका, खुलेआम चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा सरकार ने भले ही अवैध टैक्सी स्टैंड की प्रथा को खत्म कर दिया हो मगर बिलसंडा में टैक्सी स्टैंड पर लगाम नहीं लग पा रही है। अधिकारियों की लापरवाही से मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर दिखाई पड़ रहा है। कस्बा बिलसंडा में कमल पार्क तिराहा और बंडा बस स्टैंड पर अवैध टैक्सी स्टैंड खुलेआम चल रहे हैं। जहां से भारी लोडर वाहनों का निकलना भी रहता है।

जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है और आने जाने वाले राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हालाकि कमल पार्क तिराहे पर रोडवेज बस स्टैंड का स्टॉप भी है और बकायदा रोडवेज बस स्टॉप का बोर्ड भी लगा हुआ है। वहीं रोडवेज कर्मियों का भी कहना है कि आटो और टाटा मैजिक खड़े रहते है जिसकी वजह से बस रोड पर खड़ी करनी पड़ती है। इतना ही नहीं डग्गामार वाहनों की वजह से सवारियां भी काम मिलती है।

सड़कों पर जमा की स्थिति पैदा कर रहे अवैध स्टैंड

बीते वर्ष इसी कमल पार्क तिराहे पर दो छात्रों की एक्सीडेंट में मौत भी हो चुकी है। मगर पुलिस के आला अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है, पुलिस की ड्यूटी भी रहती है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर कौन इन अवैध टैक्सी स्टैंडों को चलवा रहा है। सवाल यह भी है कि आखिर मुख्यमंत्री के आदेश के बाबजूद भी बिलसंडा में अवैध टैक्सी स्टैंड बन्द नहीं हो पा रहें है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। परिवहन विभाग के एआरटीओ ने मामले में कार्यवाही कराने की भी बात कही है। साथ ही स्थानीय लोग भी इन अवैध स्टैंडों से परेशान है।

बयान- सतीश चन्द्र शुक्ल, सीओ बीसलपुर

अगर बिलसंडा में अवैध स्टैंड चल रहें है तो जाँच कराकर कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड चलने नहीं देंगे।
इंसेट बयान- वीरेन्द्र सिंह, एआरटीओ पीलीभीत। अवैध स्टैंड के मामले में जाँच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी। अगर स्टैंड अवैध पाये जाते हैं जो निश्चित कार्रवार्र की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें