पीलीभीत : ANM की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। स्वास्थ्य विभाग पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा है। एक बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ, परिजनों ने एएनएम पर गलत टीका लगाने का आरोप लगाकर हंगामा काटा। बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम करमपुर माफी में एएनएम ने बच्चा को टीका लगाया। आरोप हैं कि इसके बाद उस बच्चे की तबियत बिगड़ गई। बच्चों के परिवार वालों का कहना है कि एक साथ 4 इंजेक्शन लगाए थे। फिर बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, आरोप है कि बच्चे के घर वालों ने हंगामा किया।

बच्चे को तेजी से बुखार आने लगा, बुखार पर काबू न हुआ तो पिता मासूम को लेकर सीएचसी बीसलपुर आया। अस्पताल में समय रहते उसका उपचार नहीं हो सका। इसी दौरान सीएचसी पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक बच्चे के परिजन एएनएम सुनीता कुमारी पर गंभीर आरोप लगा रहे है।

परिजनों ने मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से किया इंनकार

शिव कुमार पुत्र रामकृष्ण ने बताया कि उनका बच्चा एक वर्ष का था। मृतक बच्चे का नाम पवन कुमार। एएनएम सुनीता कुमारी ने खसरा का इंजेक्शन लगाया था। आरोप हैं कि एक साथ में चार इंजेक्शन लगाए है। जिस कारण उनका बच्चा एक इंजेक्शन की पावर को झेल नहीं सका और तेज बुखार में तपने लगा। बच्चा अजीबोगरीब हरकत करने लगा, हाथ-पैर को बार-बार जमीन पर पटक रहा था।

यह देख बच्चे के मां-बाप दोनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में बच्चों को बीसलपुर सीएससीके लिए निकल पड़े। तेज बुखार होने के कारण वो सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि सही उपचार न मिलने से बच्चे की मृत्यु हो गई। उसके बाद परिजनों ने जमकर सीएचसी पर हंगामा काटा। बच्चे की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हैं।

बयान- डा0 आलोक कुमार सीएमओ।

बच्चे की मृत्यु होने का मामला संज्ञान में है, टीका सैकड़ों बच्चों दिया गया। लेकिन उस बच्चे की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है। सभी पहलुओं पर जांच कराई जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें