पीलीभीत : केयरटेकर महिलाओं को वेतन ना मिलने पर बीडीओ से शिकायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में केयरटेकर महिलाओं का समय से वेतन ना मिलने पर महिलाओं ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायतों में समुदायिक शौचालय में तैनात केयरटेकर महिलाओं को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है जिससे केयरटेकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस मामले से नाराज केयरटेकर महिलाओं ने विकास खण्ड कार्यालय पहुंचकर खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।

वहीं केयरटेकर महिलाओं ने बताया कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिल रहा है, किसी किसी केयर टेकर का 5 माह तो किसी का 12 माह से अभी तक वेतन नहीं मिला है इसी से नाराज केयर टेकर महिलाओं ने सोमवार समय लगभग 12 बजे पूरनपुर खंड विकास अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया उनके खातों को जोड़ा जाए और हर माह का वेतन सीधे उनके खाते में आए। जिससे समय से उनको वेतन मिल सके। वेतन ना मिलने से केयरटेकर परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते शशी कुशवाहा, ममता देवी, मधु देवी , सुनीता देवी, नीरज देवी आदि महिलाएं मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें