पीलीभीत : नदी की दो धारों के बीच चल रहा तीसरे पुल का निर्माण

पीलीभीत। शारदा नदी पर दो धारों के बीच अब तीसरे पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। गुरुवार धनाराघाट की शारदा नदी पर दो धारों पर पेंटून बनने के बाद तीसरे पुल की तैयारी पूजा पाठ करके शुरू कर दी गई है। पुल बनाने को लेकर रास्ते की मरम्मत भी शुरू हो चुकी है।

तहसील क्षेत्र के ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए हर साल आवागमन करने के लिए पुल का निर्माण कराया जाता है। जून की 15 तारीख को पुल को हटा दिया जाता है। शासन निर्देश अनुसार 15 अक्टूबर को पुल से आवागमन शुरू करने के निर्देश हैं। इसके बावजूद भी दो वर्षों से दो माह देरी से पुल बनाया जा रहा है। इस बार भी तय समय पर शारदा नदी पर पुल नहीं बन सका। शारदा की दो धारो में पुल बनाकर आवागमन शुरू हो चुका है जबकि तीसरे पुल का निर्माण पूजा पाठ करने के बाद निर्माण शुरू हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें