पीलीभीत: सड़क निर्माण में ठेकेदार ने कर दिया खेल, निर्माण पर रोक

बिलसंडा,पीलीभीत। जर्जर सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए सरकार लाखों रुपए खर्च कर रहीं है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते मरम्मत व निर्माण में जमकर खेल किया जा रहा है।ठेकेदार मनमाने तरीके से काम करवाकर बजट को ठिकाने लगाने में जुटे हैं।

बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र में बमरौली से बंडा मानपुर मार्ग पर सड़क मरम्मत निर्माण की शासन से स्वीकृति हुई।रोड़ को हाट मिक्स प्लांट से बनना था जिसका टेण्डर भी हुआ, लेकिन ठेकेदार ने मनमाने तरीके से सड़क को हॉट मिक्स प्लांट से ना बनाकर रोड़ को मिक्ससोल बनवाना शुरू कर दिया,जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया

लेकिन ठेकेदार ने अपना रवैया नहीं बदला क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि जब सड़क को हाट मिक्स प्लांट से बनाने की मंजूरी शासन से मिली है, फिर आखिर  ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू क्यों है। इसमें कहीं ना कहीं तक विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठता नजर आ रहा है। फिलहाल यह प्रकरण अधिकारियों से लेकर नेताओं तक घूम रहा है,साथ ही ठेकेदार का यह एक नया कारनामा सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

इंसेट बयान – संजीव कुमार जैन,अधिशासी अभियंता।

लोनिवि, निर्माण खण्ड (1) पीलीभीत।

ठेकेदार ने बगैर सूचना सड़क पर निर्माण शुरू कर दिया था। सूचना मिलने के बाद निर्माण कार्य को रुकवा दिया है, आगे नियमानुसार निर्माण शुरू करवाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें