पीलीभीत : ग्राम पंचायत आवास आवंटन में हुआ भ्रष्टाचार, जाँच में खेल कर रहे अफसर

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। ग्राम पंचायत मार में पुरानी दीवारों पर प्रधानमंत्री आवास का लिंटर डालना भी आवास लाभार्थी की मजबूरी रही है। महिला नन्ही देवी ने बाकायदा पूरे प्रकरण की एक वीडियो वायरल करते हुए भ्रष्टाचार की पोल खोली है। आरोप लगाया कि जिम्मेदारों ने आवास के नाम पर पहली क़िस्त में ही बीस हजार रुपये बसूल लिये। मनरेगा से मिलने वाली 18 हजार की रकम भी नहीं दी, ग्राम पंचायत मार के गांव में ऐसे पांच मामले आने के बाद हड़कंप मचा है।

लाभार्थी को आवास के लिए  मिलने वाली रकम उन तक नहीं पहुंची। प्रधानमंत्री आवास की रकम आने से पहले ही लाभार्थी से सुविधा शुल्क ले लिया और उसकी पहले से ही बनी पुरानी दीवारों पर आवास का लिंटर डलवाकर आवास तैयार करवा दिया, इतना ही नहीं जिम्मेदारों ने फर्जी जिओ टैगिंग करके साइड पर फोटो भी अपलोड कर दिये। आवास का पैसा निकलवा कर बंदरबांट किया गया है। लेकिन जिम्मेदार उस आवास लाभार्थी की मजदूरी का पैसा दिलवाना भूल गए जोकि अभी बकाया है।

ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मार में आवास आवंटन में हुए भ्रष्टाचार का सोशल ऑडिट में खुलासा के बाद एक और नया मोड़ सामने आया है। आवास लाभार्थी नन्ही देवी पत्नी रामबहादुर का कहना है कि उसे आवास मिलने से पहले ही उसे जिम्मेदारों को मोटी रकम देने पड़ी, बाद में भी पैसा देना पड़ा तो आवास का पूरा पैसा न मिलने के कारण जिम्मेदारों ने उसकी पुरानी दीवारों पर ही लिंटर डलवा कर प्रधानमंत्री आवास तैयार करवा दिया।

पीड़ित महिला का कहना है कि उसे अभी भी प्रधानमंत्री आवास की पूरी रकम नहीं मिली है और ना ही कोई उसकी सुनने वाला है। वह एक विधवा महिला है। पीड़ित लाभार्थी ने वीडियो वारयल करते हुए जिम्मेदारों पर रुपए लेने का भी आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री आवास आवंटन में किए गए भ्रष्टाचार की पोल सोशल ऑडिट टीम के द्वारा खुलने के बाद अफसर जाँच जाँच का खेल खेल रहें है।

सवाल यह भी उठता है कि जब उसकी पहले से ही दीवारें पहले से ही पक्की बनी हुई थीं तो जिम्मेदारों ने आवास आवंटित कैसे कर दिया। फिलहाल यहाँ एक ही आवास ऐसा आवास नहीं है, बल्कि कई आवास आवंटन में खेल किया गया है। सोशल ऑडिट की टीम के खुलासे के बाद जिम्मेदार परेशान है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें