पीलीभीत : अपराधी बेलगाम, युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

[ मौके पर भीड़ ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बीसलपुर-पीलीभीत। एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। विरोध में लोगों ने रोड जाम कर दिया। बमुश्किल पुलिस ने मामले को संभाला और कार्रवाई में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

नगर के मोहल्ला ग्यासपुर में नाहर गोटिया निवासी पप्पू पुत्र नन्हे बख्श भट्टे पर मजदूरों को ठेके पर भेजने का काम करता था। कानपुर के ईट भट्टे पर काम करने के लिए लेबर भेजने को लेकर मोहल्ले के ही जमाल बबलू हसनैन व ग्राम रसियाखानपुर निवासी दूल्हा से रूपयो के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। शुक्रवार को लेवर भट्टे पर काम करने को कानपुर जानी थी। बुधवार को रात्रि 10ः00 बजे के आसपास पप्पू ग्राम चौसरा में गया था।

गांव के पास पहुंचते हैं रेलवे क्रॉसिंग के समीप विरोधी पक्ष ने उसे घेरे लिया। विवाद बढ़ जाने पर हमलावरों ने पप्पू की जांग में तमंचे से गोली मार दी। युवक को गोली मारकर हमलावर भाग गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत चिंता जनक होने के कारण घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सुधार न होने पर रात में ही घायल को बरेली ले जाया गया रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।

मृतक का शव घर आया तो परिजन व मोहल्ले के लोग विरोध करते हुए पुलिस चौकी के सामने मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सचिन राजपूत व पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश शुक्ला ने प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल के साथ परिजनों को शांत कराया, इसके बाद जाम खुलवा दिया गया।

पुलिस ने मृतक की पत्नी सबीना की तहरीर पर जमाल, बबलू, हसनैन व ग्राम रसिया खानपुर निवासी दूल्हा के खिलाफ गैर इरदतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें