पीलीभीत : रामलीला मेले में पांचवे दिन श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, थाना प्रभारी ने संभाली मेले की कमान

[ रामलीला मेले में भजन कीर्तन करते हुए ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

न्यूरिया,पीलीभीत। ग्राम भमौरा में 10 दिवसीय रामलीला मेला चल रहा है। पांचवे दिन मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं के पहंुचने से रौनक बढ़ने के साथ ही दुकानदारी में इजाफा हुआ। क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने 14 नवंबर को मेले का उद्घाटन किया था। मेले का 24 नवंबर को रावण दहन के बाद समापन किया जाना है।

मेले में 4 दिन हल्की सी भीड़ देखने को मिली, पांचवे दिन को रात्रि 9 बजे से रामलीला नाटक का मंचन शुरू हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई देने लगी। रौनक देखकर मेले के दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी प्रदीप कुमार बिश्नोई फोर्स के साथ मौजूद रहे।

रामलीला नाटक कलाकारों ने सबसे पहले भगवान शिव के भजनों से सबका मन मोह लिया। श्रद्धालु शिव के भजनों पर झूमने लगे। उसके बाद नाटक कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन शुरू किया।

करीब रात्रि दो बजे तक चलने के बाद लोगों ने भरपूर आनंद लिया। रामलीला कमेटी ने बताया कि 24 नवंबर को लंका दहन करने के बाद रावण का वध होना है। इसके साथ ही मेले का समापन हो जायेंगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें