पीलीभीत: सूद खोरों के मकड़ जाल में दलित परिवार, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

पीलीभीत। उधारी के 60 हज़ार देने के बावजूद दलित परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। ब्याज में एक लाख बीस हजार रूपये न देने पर घर में घुसकर मारपीट और कब्जेदारी के मामले में कार्रवाई न होने से महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

थाना न्यूरिया क्षेत्र गांव जनकपुरी निवासी महिला कलावती पत्नी भगवान दास ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के प्रेम शंकर पुत्र रामपाल से एक वर्ष पूर्व उधारी के तौर पर 60 हज़ार रुपए लिए थे। महिला कलावती ने लिखा कि उधर के रुपए उसके पति भगवान दास ने चार किस्तों में अदा कर दिए। लेकिन उसके बाद प्रेम शंकर 10 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज मांग रहा है।

मामले की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की गई तो निर्मला देवी, प्रेम शंकर और रामपाल ने घर में घुसकर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने घर पर कब्जा करने की नीयत से दीवार तोड़कर जमकर तोड़फोड़ मचाई और सारा सामान रोड पर फेंक दिया। दबंग के खिलाफ महिला कलावती के पति भगवान दास ने 17 मई को थाने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया था। लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि उल्टा महिला के पति को थाने लाकर प्रताड़ित किया गया। इससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें