पीलीभीत : बढ़ेपुरा में अमरुद के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

भास्कर ब्यूरो
दियोरिया कलां-पीलीभीत। बढ़ेपुरा ता0 कुसुमा में एक युवक का शव गांव के बाहर खेत के किनारे अमरुद के पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़ेपुरा ता कुसुमा निवासी अरविंद कुमार 19 वर्ष पुत्र रामआसरे का शव सुबह गांव के पूरब खेत के किनारे अमरुद के पेड़ से लटका पाया गया। शव देखे जाने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंचे।

मृतक अरविंद की मां कुंती देवी ने बताया कि उसका बेटा रात 11 बजे घर से कहीं गायब था। मृतक अरविंद और उसके पिता मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। घटना की सूचना अरविंद के पिता रामआसरे ने दियोरिया कोतवाली पुलिस को दी। परिजनों ने अरविंद की हत्या की आशंका जताई है। यह भी बताया गया कि गांव में ही युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

बयान- जवाहर लाल वर्मा प्रभारी निरीक्षक।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

Back to top button