पीलीभीत : मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया मांग पत्र

पीलीभीत। ग्रामीण स्वच्छता ग्राही कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की ओर से ग्राम पंचायत में नियुक्त स्वच्छता ग्राहियों के लिए न्यूनतम वेतन की मांग की गई है। जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र उनकी गैर मौजूदगी में मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उल्लेख करते हुए पत्र में कहा गया है कि 1 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता दिवस के मौके पर दैनिक कर्मचारियों को मिलने वाली भुगतान राशि में प्रोत्साहन देने की बात कही गई थी। सीतापुर में मुख्यमंत्री के संबोधन को आधार मानकर ग्राम पंचायत में स्वच्छता ग्राही कार्यरत हैं। गुरुवार को ग्रामीण स्वच्छता ग्राही कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले सैकड़ो युवाओं ने मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को मांग पत्र सौंपते हुए न्यूनतम वेतन 15 से 18000 रुपए की मांग की है।

संगठन की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा पत्र में आश्वासन जलाया था कि स्वच्छता ग्राहियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। लेकिन दैनिक पारिश्रमिक कर्मचारियों का भुगतान न होने से आर्थिक दिक्कतों को चलते मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र देने वालों में मुख्य रूप से नेमचंद, प्रवेश कुमार, निरंजन लाल, अनिल कुमार, रामावतार, तेजपाल, हरपाल आदि शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें