
सक्षम ने साबित कर दिया कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं, परिवार में खुशी का माहौल
गुरूनानक इंण्टर कॉलेज का छात्र है सक्षम, बनना चाहता है टीचर
भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जिला टॉपर और विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों की पीठ थपथपाई गई। वहीं पीलीभीत के पूरनपुर में दिव्यांग छात्र ने ख्वाब देखने जैसी कामयाबी हासिल की है। दिव्यांग सक्षम वर्मा बचपन से दृष्टिहीन है, लेकिन इसके बावजूद बिना आंखों से टीचर बनने का सपना देख लिया। ब्रेल लिपि में प्रवेश लेने के बाद दृष्टिहीन छात्र ने इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 72.2 अंक प्राप्त किए। छात्र के हौसले और कामयाबी पर पूरा परिवार खुश है और सक्षम वर्मा की कामयाबी पर बधाइयां मिल रही है।
सक्षम वर्मा के पिता अखिलेश वर्मा खेती किसानी करते है तो मां हाउसवाइफ हैं। चार भाई-बहनों में सक्षम वर्मा सबसे छोटा है और इसके अलावा दो बहने बीएससी की पढ़ाई कर रही है। बड़ा भाई अंचल वर्मा सिविल सर्विस की तैयारी में जुटा हुआ है। दिव्यांग होने के नाते सक्षम बाहर तो नहीं जा सका। लेकिन, पढ़ाई करने के जज्बे ने उसे दिव्यांग बच्चों की श्रेणी में श्रेष्ठ बना दिया। दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को एक संदेश जाता है कि अगर बच्चे की हौसला अफजाई की जाये तो दिव्यांगता भी अभिशाप नहीं है। सक्षम वर्मा की शुरुआती पढ़ाई पीलीभीत बीएसए ऑफिस में कक्षा 01 से लेकर 08 तक हुई और उसके बाद उनको पूरनपुर के गुरु नानक इंटर कॉलेज में कक्षा 09 से प्रवेश दिलाया गया। उन्होंने वर्ष 2022 में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 72.2 अंक हासिल करते हुए परिवार का गौरव बढ़ाने के साथ ही विद्यालय का नाम रोशन किया है।