पीलीभीत : सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक आयोजित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सांसद वरुण गांधी ने सांसद निधि से निर्मित 18 सड़कों का लोकार्पण भी किया। सांसद वरुण गांधी ने गन्ना किसानों से अभद्र व्यवहार और घटतौली की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताई व आने वाले पेराई सत्र में ईमानदार तौल लिपिकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिये। बजाज शुगर मिल बरखेडा द्वारा पूर्व में क्रय किये गये गन्ना कृषकों के गन्ना भुगतान लम्बित होने पर गन्ना भुगतान जल्द कराने के भी निर्देश दिये। सांसद वरुण गांधी ने आसाम चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण और अधिशासी अभियन्ता एनएच को निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा है।

जाम से निपटने व दुर्घटनाएं रोकने के लिए आसाम चौराहे से छतरी चौराहा होते हुए पुरानी पीलीभीत तक रोड व डिवाइडर के निर्माण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश सांसद वरुण गांधी ने अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिशासी अभियन्ताओं को कडे़ निर्देश देते हुये सांसद ने कहा कि जनपद में सड़कों में घुमाव पर साईन बोर्ड लगाये जाये जिससे दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। बरेली-सितारगंज हाईवे पर जहानाबाद के पास अधूरे कार्य को पूरा करने, ललौरीखेडा आरएफसी गोदाम के पास ओवर विब्रज को शीघ्र शुरू करने, जहानाबाद रेलवे क्रसिंग के पास जर्जर रोड को ठीक करने के निर्देश दिए है।\

गन्ना किसानों से अभद्र व्यवहार और घटतौली की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी

सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग की प्रगति जानी और तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन की जांच कर पात्रों का नाम सूची में अंकित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नगर पंचायत पकड़िया नौगवॉ व आसाम चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय व्यवस्था व नगर पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र न होने की समस्या बैठक में रखी गई। विकासखण्ड अमरिया के ग्राम पंसोली में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा की समस्या से अवगत कराया गया। ग्राम मूसेपुर, सुहास व पिपरिया मंडन में बरातघर निर्माण में धनराशि गबन किए जाने की पर सांसद ने जांच एवं आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।

विधानसभा पूरनपुर की ग्राम दौलतपुर व गढ़ाकला में विद्युत लाईन गांव के ऊपर जाने की समस्या से अवगत कराया और विद्युत लाईन का सर्वे कराने के निर्देश दिये। महुआगुन्दा व घुंघचिहाई सहित अन्य आसपास के मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया, सांसद ने टावर लगवाने के निर्देश दिये है। शारदा नदी कटान, सण्डा व कल्यानपुर मार्ग पर रोड़ निर्माण को डाले गए पत्थरों की समस्या भी सांसद के सामने रखी गई। ग्राम शाही में बनी पानी टंकी में अभी तक वाटर सप्लाई न होने की बात पर सांसद ने नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को जांच कर वाटर सप्लाई कराने के निर्देश दिये। बारिश के दौरान रेलवे विभाग के अंडरपास में आए दिन पानी भर जाने और समस्या की अनदेखी करने पर रेलवे अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। साथ ही मैलानी से शाहगढ़ तक रेल संचालन कराने का भी आग्रह किया है। ललौरीखेडा में दादू गैस गोदाम के पीछे कच्चे नाले की सफाई व बिठौरा कलां के नाले की साफ सफाई की भी समस्या से अवगत कराया गया। इसके साथ ही साथ गौहनिया तालाब का सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, डीएफओ सामाजिक वनिकी संजीव कुमार, उप जिलाधिकारी सदर देवेन्द्र सिंह, बृजेश पोरवाल अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर खण्ड, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग उदय नरायण, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, सांसद सचिव कमलकान्त, एम.आर.मलिक, दीपक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें