पीलीभीत: चार जून की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

पीलीभीत। आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गांधी सभागार में बैठक हुई। लोकसभा-26 के प्रत्याशी व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इसके बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया ने मतगणना की तैयारियों के विषय में जानकारी दी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मतगणना की तैयारियां निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में रही है।

मतगणना के लिए प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट बनाने के विषय पर चर्चा की गई, राजनीतिक दलों के पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। बैठक में प्रत्याशी, प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि प्रारूप 18 के एजेंटों की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को देना आवश्यक होगा। मतगणना से तीन दिन पूर्व तक एजेंट को बदला जा सकता है इसके लिए प्रारूप 19 भरकर देना होगा। 

बैठक में सपा के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा , उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उप जिलाधिकारी कलीनगर आशुतोष गुप्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें