पीलीभीत : जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत। जिलाधिकारी ने मंगलवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के पीछे निर्माणाधीन 200 बेड भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को मई तक पूरा करने के निर्देश दिये है।
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने निरीक्षण के दौरान लेक्चर हॉल व प्रधानाचार्य कक्ष को देखा, इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में हो रहे निर्माण मल्टीपरपज हॉल व ओपन एयर थिएटर की मैप लेआउट के माध्यम से जानकारी की।

मल्टीपरपज हॉल को 03 माह में कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन 200 बेड भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डाे के निरीक्षण में ब्रिक से बनाई गई दीवारों में मसाला भरने के निर्देश दिये। इस दौरान प्लास्टर की गुणवत्ता परखी और फिनिशिंग लाने को कहा।

इसके साथ ही जल निकासी को नाला निर्माण कराने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। कार्यदायी संस्था को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि अतिरिक्त लेबर लगाकर निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। मेडिकल कॉलेज का पूरा कार्य माह मई तक पूर्ण कराने के निर्देश है। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान डा0 आलोक कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें