पीलीभीत : जिलाधिकारी ने भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को दिए कड़े निर्देश

पीलीभीत। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में जिलाधिकारी ने जायजा लेते हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने स्थानीय अधिकारियों के साथ तहसील पूरनपुर व कलीनगर क्षेत्र में स्वीप शिविर का आयोजन कराया, शिविर में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही भारत-नेपाल बार्डर पर एसएसबी के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को खुदके मतदाता पहचान पत्र बनवाने के पंजीकरण कराए जाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा भारत-नेपाल बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह व थानाध्यक्ष माधोटांडा और थानाध्यक्ष हजारा को बार्डर पर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत नियमित गश्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

नेपाल सीमा के प्रभावी प्रबंधन, भारतीय जाली मुद्रा, सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी, खाद तस्करी, वृक्षों के अवैध कटान, अवैध खनन व वन्य जीव तथा पर्यावरण, वाहन चोरी एवं नेपाल में पलायन, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन माफियाओं पर रोक एवं अवैधानिक गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। शिविर में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला, एसडीएम कलीनगर आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें