पीलीभीत : डीएम ने वन स्टॉप सेन्टर का किया औचक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में संचालित वन स्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीएम ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिये है। वन स्टॉप सेन्टर में एक ही छत के नीचे पीड़ित महिलाओं को अल्पवास, मेडिकल, काउन्सलिंग, विधिक व पुलिस सहायता दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को वन स्टॉप सेन्टर में 05 पीड़ित महिलाएं मिली। जिसमें से 3 पीड़ित महिलाओं को मेडिकल के लिए भेजा गया हैं। जिलाधिकारी ने पीड़ित महिलाओं से भोजन की गुणवत्ता और जरूरी जानकारी जुटाई।

जिला अस्पताल में संचालित हो रहा वन टॉप सेंटर

बता दें कि इसके साथ ही जिलाधिकारी ने साफ सफाई करने के निर्देश दिए है। इसके उपरान्त केस पंजिका आगुन्तक रजिस्टर की जांच की गई। केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अल्पावासित महिलाओं व जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता से पूछताछ की गई। केन्द्र पर संचालित सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। केन्द्र पर रात्रि के समय सुरक्षा को लेकर सवाल किये गए। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता व पुलिस स्टाफ के साथ नर्स सहित अन्य महिला कर्मी मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें