पीलीभीत : यूपी दिवस मनाने को डीएम ने अधिकारियों के संग की बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। आगामी 24 जनवरी से प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश दिवस बनाया जाना है। इसके लिए पीलीभीत में तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि आगामी 24- 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जायेगा। 24 को डीएम कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

राष्ट्रीय बालिक दिवस के अवसर पर खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार वितरित और दस बजे से गांधी स्टेडियम में हॉकी, फुटवाल, बैडमिंटन, साइकिल रेस आदि प्रतियोगिताएं होंगी। आगामी 25 जनवरी को 10ः30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता होगी। इसके बाद 11ः30 बजे से 12 तक उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों पर लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा।

शासन के निर्देश पर दो दिनों तक मनेगा उत्तर प्रदेश दिवस

करीब 12 बजे से दोपहर 01 बजे तक बीसी सखियों को साड़ी वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण, कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण एवं खादी ग्रामोद्योग के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण व 02 लाभार्थियों को किट का वितरण कराया जायेगा। नुक्कड नाटक (महिला सशक्तिकरण एवं उद्यमिता में महिलाओं की भूमिका) रंगोली प्रतियोगिता, दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक कृषकों से संवाद में कृषि गोष्ठी, प्रगतिशील कृषकों को सम्मान व प्रशस्ति पत्र वितरण, नवीन कृषि तकनीको पर आधारित प्रदर्शनी, मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने खाद्य पदार्थो का प्रदर्शनी, दोपहर 3ः30 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक उद्यमियों का सम्मेलन, विशिष्ट उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया है।

जनपद में निवेश एवं रोजगार उपलब्ध कराने वाले व्यापारियों को सम्मान वितरण, वायो ऊर्जा व सौर ऊर्जा पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेंगा। आखिरी दिन 26 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक गांधी स्टेडियम में खो-खो, कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेनिस एवं दौड़ आदि प्रतियोगिताएं चलेंगी और पुरस्कार वितरण होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें