पीलीभीत : डीएम ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान का किया शुभारंभ, मोबाइल एप से भी कर सकेंगे आवदेन

[ संबोधित करते डीएम ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। पुष्प इंस्टीट्यूट में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। डीएम ने शुक्रवार को विशेष अभियान का शुभारंभ कर दिया है।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मतदाता पुनरीक्षण का भव्य शुभारंभ किया है। अपर जिला अधिकारी राम सिंह गौतम ने महाविद्यालय के बीएड, बीएससी, एमएससी (गृह विज्ञान) व बीबीए के छात्र-छात्राओं को बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके विद्यार्थी या 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं तो वह अपना वोट बनवाने को आवेदन अवश्य करेंगे। उन्होंने बताया कि नए वोटर फॉर्म-6 ऑनलाइन मतदाता वेबसाइट, मोबाइल एप व ऑफलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक जीके चौधरी ने मतदान को प्रेरित करते हुए कहा कि एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। मुख्य अतिथि जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने महिलाओं व नये मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विशेषकर महिलाओं के मत प्रतिशत बढ़ाने को छात्र-छात्राओं ऑनलाइन के माध्यम से वोट बना सकते है। विद्यार्थी स्वयं ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो मतदाता सूची में त्रुटि कम होने की संभावना रहेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से माता-पिता को वोट बनवाने एवं मतदान के दिन वोट डालने के लिए प्रेरित करने को कहा।

महाविद्यालय के निदेशक अनुज भटनागर ने डीएम को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उप प्राचार्य डॉ गीतिका शुक्ला ने कार्यक्रम में आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ बुशरा शाहरोज़ ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम सदर देवेंद्र कुमार सिंह सहित महाविद्यालय व विभागीय अधिकारी और प्रवक्ता मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें