पीलीभीत : डीपीआरओ ने बीसी से कसे पंचायत अधिकारियों के पेच

पीलीभीत। जनपद की 720 ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को गति देने के लिए वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में डीपीआरओ ने पंचायत अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और आधे अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत को डिजिटल व्यवस्था से जोड़ने के साथ ही आधुनिक बनाने के लक्ष्य को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में ग्राम पंचायत अधिकारियों की जमकर खबर ली, शासन स्तर से पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा के चलते डीपीआर तो ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस पर विकासखंड बीसलपुर, बिलसंडा, पूरनपुर, अमरिया, ललौली खेड़ा और मरौरी में समीक्षा की, उन्होंने पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स पर कार्य पूरा करने को कहा, इसके साथ ही वित्तीय वर्ष में कार्य योजना अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। जैम पोर्टल पर ग्राम पंचायत का रजिस्ट्रेशन कराया जाना है। इसके बाद ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों की समीक्षा और मूल्यांकन को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।

इंसेट बयान -सतीश कुमार डीपीआरओ

ई ग्राम स्वराज पर ग्राम पंचायत को आधुनिकरण से जोड़ने की तैयारी की जा रही है, पंचायत की समीक्षा भी ऑनलाइन देखी जा सकेगी। ग्राम पंचायत में आधे अधूरे कार्यों पर ग्राम पंचायत अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें