पीलीभीत : नशे की धुत्त में दबंगों ने किशोर को मारा चाकू, परिजनों ने कराया FIR दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में रेलवे स्टेशन पर शराब पी रहे दबंगों ने किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। घायल किशोर ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका जा निवासी ताजुददीन का 13 वर्षीय पुत्र सिपटेन वुधवार सुबह साहूकारा लाइनपार दूध का कन्टर देने गया था। कन्टर देकर घर वापस लौटने के दौरान पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद चार युवक शराब पी रहे थे।

किशोर यह देखने लगा इस बात से नाराज दंबग पहले तो किशोर के साथ गाली-गलौज करने लगे। उसके बाद उसे चाकू और लोहे के कुंडे से पिटाई कर दी। मारपीट में किशोर घायल हो गया। खून मे लथपथ किशोर घर पहुंचा तो यह देख परिजनों के होश उड़ गए। घायल किशोर को लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत पर कार्रवाई की मांग की है।

भाकियू ने दी डीजीपी मुख्यालय पर धरने की चेतावनी

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष ने इस्पेक्टर पर कार्रवाई न होने पर डीजीपी मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है। घुंघचाई इस्पेक्टर द्वारा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ थाने में अभ्रदता व मारपीट करने के मामले में सिमरिया अजीतपुर बिल्हा में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह पहुंचे, उन्होंने पंचायत को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि इस्पेक्टर का इस तरह का कृत्य निंदनीय है।

फिलहाल शिकायत एडीजी से कर दी गई है। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय पर 25 अगस्त से धरना दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके साथ मंडल अध्यक्ष और शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें