पीलीभीत : विद्युत विभाग की उदासीनता से एक माह से नहीं मिली बिजली

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते गांव में एक माह से बिजली नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों ने विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पजाबा में करीब एक माह से गांव में बिजली नहीं पहुंच रही है। ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में लगभग 100 बिजली के कनेक्शन है और 25 किलो वाट का ट्रांसफार्मर रखा है। आए दिन ट्रांसफार्मर फूक जाता है।

ग्रामीणों ने विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन

शनिवार को भी समय लगभग 1ः00 विद्युत उपखंड कार्यालय पूरनपुर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और समस्या का निदान करने की बात कही है। अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है और समस्या का समाधान कराने की मांग की गई। ईई प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एक माह पूर्व ट्रांसफार्मर को लेकर प्रस्ताव भेजा था, लेकिन स्वीकृत नहीं हुआ है, समस्या के निदान को दोबारा से प्रस्ताव भेजा जायेंगा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सर्वेश, दीपक, दिनेश, इंदरजीत, बबलू, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।