पीलीभीत : एडीएम के निरीक्षण में बूथ से नदारद मिले कर्मचारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जनपद के विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में जायजा लेने पहुंचे एडीएम को दर्जनों शिक्षा व पंचायत कर्मचारी बूथ से नदारद मिले। इससे नाराज अपर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और उपयुक्त श्रम रोजगार अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम राम सिंह गौतम ने विधानसभा क्षेत्र 128 बरखेड़ा में विशेष अभियान के दौरान बूथों का निरीक्षण कराया तो उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बूथ का जायजा लिया। विधानसभा क्षेत्र 128 बरखेड़ा में कंपोजिट विद्यालय सूरजपुर से शिक्षामित्र तेजर राम, कंपोजिट विद्यालय सखौला सहायक अध्यापक बुशरा खातून गायब मिली। इसके अलावा रोजगार सेवकों में बृजनंदन कुमार प्राथमिक विद्यालय चहलोरा से नदारद मिला, निरीक्षण में प्रधानाध्यापकों की सबसे ज्यादा लापरवाही सामने आई है।

दो दिन का वेतन काटने के निर्देश, विभाग को भेजा पत्र

निरीक्षण में प्रधानाध्यापक अर्चना रस्तोगी, जमुना प्रसाद, शेली शर्मा, माया देवी, अम्बरीश, सोनी वर्मा, हरीश कुमार, जितेंद्र कुमार पाल, हरिनंदन गंगवार, दिनेश कुमार व इंचार्ज अध्यापकों में शक्ति कटिहार, मानसी गुप्ता, अनुभूति गंगवार शिक्षण कार्य से गायब मिलीं। गैर हाजिर कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और उपयुक्त श्रम रोजगार अधिकारी को पत्र लिखकर वेतन रोकने की कार्रवाई के लिए लिखा गया है। इसके साथ ही तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण की रिपोर्ट भी तलब की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें