पीलीभीत: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक को लगी गोली

पीलीभीत। जूता व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस को सफलता मिली है, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान दो बदमाशों को गोली भी लगी है। पुलिस ने आरोपियों से लूट की बाइक सहित तमाम चीजें बरामद की है। पुलिस ने बदमाशों से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है।

थाना करेली क्षेत्र के गाँव बमरौली के पीड़ित जूता व्यापारी सगीर अहमद का कहना है कि वो 23 मई की रात माल खरीद कर घर जा रहा था तभी बमरोली क्षेत्र की पुलिया के पास 3 बुलेट सवार अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे बुलेट लगा दी और गन पॉइंट पर बाइक,मोबाइल फोन सहित कई चीजें लूट ली विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट की और तमंचे की बट मार कर घायल कर दिया।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वही मंगलवार को थाना क्षेत्र के मरेना गांव की नहर की पुलिया के पास बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया, जिसमें पुलिस बल बाल बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश के पैर में गोली लगी।

वहीं पुलिस ने व्यापारी से लूटी गई बाइक सहित कई चीजे बरामद की साथ ही बदमाशों से नाजायज असलाह और कारतूस बरामद किए हैं। वहीं पकड़े गए बदमाशों का नाम आकाश और कुलदीप बताया जा रहा है। बदमाश गैर जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें