पीलीभीत : छेड़छाड़ की फर्जी शिकायत करना महिला को पड़ा भारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा- महिला को एक सिख युवक के खिलाफ फर्जी तरीके से छेड़छाड़ करने की तहरीर देना भारी पड़ गया। सिख समुदाय सैकड़ों लोग फर्जी तहरीर के विरोध में थाने जा धमके और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के लिए महिला के खिलाफ तहरीर दे दी है। थाना क्षेत्र के गाँव मरौरी खास निवासी दिलबाग सिंह पुत्र गुरुमुख सिंह के खिलाफ कस्बा के एक मोहल्ला की महिला ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी, आरोप हैं कि 22 मई समय करीब 7ः30 बजे दिलबाग सिंह ने मढ़ानाथ मरौरी रोड़ पर उसके साथ छेड़छाड़ की। जबकि उस समय दिलबाग सिंह मझिगवां में एक गल्ला आढत पर हिसाब दिखवा रहा था। सबूत के तौर पर सीसीटीवी कमरे में फुटेज भी मौजूद है।

विरोध में थाना बिलसंडा पहुंचे सैकड़ों लोग

गलत तरीके से दी गई फर्जी तहरीर को लेकर गाँव के लोग गुस्सा गए और सैकड़ों लोग थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी हकीकत बताई। पीड़ित दिलबाग सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाने की साजिश की गई। उक्त महिला ने जिस समय घटना दिखाई गई है वह मझिगवां गल्ला आढत पर हिसाब कर रहा था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी है। पीड़ित ने पुलिस से झूठी शिकायत करने वाली महिला पर जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस मामले को लेकर पूर्व प्रधान संजीव अवस्थी, गल्ला व्यापारी सुनील सक्सेना उर्फ मन्ने , शरद यादव, निर्मल सिंह, दर्शन सिंह , बलविंदर सिंह, सेवाराम, सुखविंदर सिंह, जगतार सिंह समेत कई लोग थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर मिली है, जांच में जो सही पाया जाएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें