पीलीभीत : खिराजे अकीदत के साथ मनाया गया “शब ए बारात” का त्योहार

पीलीभीत। शब ए बारात का त्यौहार शानो शौकत के साथ मनाया और रात भर जागकर इबादत को नमाज अदा की गई।

25 फरवरी और शावान की 15 वीं रात को पूरे न्यूरिया थाना क्षेत्र में बड़ी शानो शौकत से शब ए बारात को मनाया और सजाया गया था। कस्बे और देहात क्षेत्र में सभी मस्जिदों और कब्रिस्तानों को सजाकर रात भर जागकर इबादत करते रहे लोग। मस्जिद ताजों शरिया मोहल्ला खेड़ा में मौलाना मोहम्मद आलम और मौलाना बिलाल साहब ने लोगों से खिताब फरमाते हुए कहा कि जब भी शावान की 15 वीं रात आए तो इस रात को कयाम करो यानी नमाज़ पढ़ो और इसके दिन में रोजा रखो कि रब ताला गुरुबे आफताब से आसमाने दुनियां पर ख़ास तजल्ली फरमाता है। ऐलान करता है कि है कोई बख्शीश चाहने वाला कि उसे बक्श दूं, है कोई रोजी तलब करने वाला कि उसे रोजी अता कर दूं, है कोई ऐसा, है कोई ऐसा और यह उस वक्त तक फरमाता रहता है कि जब तक फज्र तालू न हो जाए।

मौलाना मोहम्मद आलम साहब ने कहा कि अगर खुदा का बन्दा सच्चे दिल से तोबा कर अल्लाह ताला से जो भी दुआ मांगता है उसकी दुआ रब ताला क़ुबूल फरमाता है, लेकिन मांगने वाले ने सच्चे दिल से तोबा की हो तो और उन्होंने कहा कि इस रात को अल्लाह ताला की इबादत और कुरआन मजीद की दिल से तिलावत करें और कब्रिस्तान में जाकर अपने मरहूमों की क़ब्र पर फातिहा पढ़े। मस्जिद में मौजूद मौलाना मोहम्मद आलम, मौलाना बिलाल साहब, हाजी मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद जफर, उस्मान खान ऊर्फ गुडडू, हाजी मोहम्मद रिजवान खान, मोहम्मद शाने आलम, मोहम्मद अजमल,मोहम्मद असद, हाफिज महबूब हुसैन , बब्लू, अजीम, अलीम, महबूब हुसैन, मोहम्मद तालिब, महफूज खां, सोहिब, तौफीक अहमद, जफर, अजहर हुसैन, निजाकत हुसैन, पूर्व सभासद शाहिद हुसैन, सभासद इकबाल अहमद, पूर्व सभासद शराफत हुसैन, हाजी मोहम्मद उस्मान खान, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें