पीलीभीत : धूमधाम से निकाली गई गणेश मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। नगर में बड़ी धूमधाम से भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा निकाली गई। जगह-जगह पर  गणेश प्रतिमा पर गुलाल व पुष्प वर्षा हुई। विसर्जन यात्रा में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजते रहे।

नगर में गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा 19 सितंबर को दिन मंगलवार को सर्राफा मार्केट बाजार से शुभारंभ हुई थी। तहसील रोड, मेन मार्केट होते हुए पकड़िया चौराहा, कोतवाली रोड नगर पालिका चौराहा स्टेशन रोड होते हुए शोभा यात्रा निकल गई, डीजे की धुन पर भक्तगण थिरकते नजर आए जगह-जगह पर झांकी व गणेश प्रतिभा पर पुष्प वर्षा हुई। प्रसाद भी वितरण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता व नगर के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

शोभायात्रा पुलिस चौकी होते हुए अमोल बैंकट हॉल में गणेश मूर्ति को स्थापित किया था। पूजा अर्चना में 7 दिन लगातार भजन कीर्ति मंडल व लगातार चला रहे। 25 सितंबर सोमवार को सातवें दिन नगर के लोगों ने गणेश प्रतिमा को विसर्जन यात्रा निकाली। सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई व यात्रा निकाली एवं गुलाल व पुष्प की वर्षा की गई, विसर्जन यात्रा मैंन बजार तहसील रोड होते कोतवाली, नगर पालिका स्टेशन चौराहा होते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए धनारा घाट पर भक्तों ने पहुंचकर मूर्ति विसर्जन किया।

पूजा अर्चना की जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही।  नगर वासियों ने विसर्जन यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, गणपति बप्पा मोरया जयकारे लगाते हुए मूर्ति विसर्जन की गई। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें