पीलीभीत: आइसक्रीम एजेंसी में लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख, मुआवजे की मांग

पीलीभीत। आइसक्रीम की एजेंसी में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने नुकसान के बदले मुआवजा दिलाने की मां मांग की है।

 नगर के मोहल्ला चौक गरीब नवाज बैंक्विट हॉल के पास में अज्ञात कारणों से आइसक्रीम एजेंसी में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका निवासी इस्लाम हुसैन पुत्र शहजादे हुसैन ने मोहल्ला चौक गरीब नवाज बैंक्विट हॉल के पास में किराए की जगह में आइसक्रीम एजेंसी खोली थी। बीती रात अज्ञात कारणों के चलते एजेंसी में आग लग गई।

यह देख लोगों में हड़कंप मच गया और जबतक आग पर काबू पाया तब तक सामान जलकर राख हो गया था। आग लगने से तीन गाड़ी आइसक्रीम, 24 बड़े फ्रीजर, 18 ठेली मय फ्रीजर, फर्नीचर, टीनशेड, स्टेबिलाइजर, दो बाइक जली है। सामान की अनुमानित कीमत लगभग 35 लख रुपए बताई गई हैं। शुक्रवार को पीड़ित ने तहसील परिसर में पहुंचकर एसडीएम से शिकायत कर मुआवजे की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें