पीलीभीत : राजनीतिक दबाव में नहीं रुकेंगे सरकारी काम: सिटी मजिस्ट्रेट

पीलीभीत। गुरुवार को पहुंचे नवागत सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यभार संभाला है। कार्यभार संभालने के साथ ही ऑफिस स्टाफ से परिचय लिया और सरकारी कार्य को प्राथमिकता से करने के दिशा निर्देश दिए हैं।

विनियमित क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी को लेकर तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह का सीतापुर तबादला कराया गया था। उनके स्थान पर बिजनौर के उप जिलाधिकारी विजयवर्धन तोमर को पीलीभीत में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती मिली है। विगत 7 फरवरी को शासन से हुए तबादले के बाद 22 फरवरी को पीलीभीत पहुंचे विजयवर्धन तोमर ने कार्यभार ग्रहण किया है। उनकी तैनाती को लेकर पूर्व में कई तरह की चर्चाएं हो रही थी, लेकिन नवीन कार्यभार ग्रहण करते हुए नवागत सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर ने सरकारी कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही है, उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजनीतिक दबाव में कोई भी सरकारी कामकाज रुकने नहीं दिया जाएगा।

सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर विजयवर्धन तोमर की जनपद में पहली तैनाती है और वर्ष 2018 में नायब के पद से प्रमोशन पाकर उप जिलाधिकारी बिजनौर में बेहतर कार्य किया। नवीन तैनाती के बाद सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर ने बताया कि बिना लेआउट कॉलोनियां विकसित नहीं होगी, उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में राजनीतिक परिसर रहना कोई नई बात नहीं है, लेकिन कोई भी सरकारी कार्य प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। तैनाती में हुई देरी के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में मृतक आश्रितों को सहायता राशि के चेक प्राथमिकता के आधार पर वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही जिलाधिकारी के नेतृत्व में कार्य करने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें