पीलीभीत : रेलवे स्टेशन पर घूमती मिली बालिका को जीआरपी पुलिस ने परिजनों को सौंपा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। रिश्तेदारी में जाने के लिए निकली बालिका स्टेशन पर घूमते मिली तो जीआरपी पुलिस ने किशोरी को महिला हेल्प डेस्क पर ले जाकर पूछताछ की, इसके बाद किशोरी के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया है। पीलीभीत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर घूम रही एक बालिका को जीआरपी पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ लिया। इसके बाद विशाखा नाम की 15 वर्षीय किशोरी से महिला हेल्प डेस्क पर पूछताछ की गई। विशाखा ने बताया कि वह थाना बारादरी के मोहल्ला गंगापुर नाग पंचमी मेला ग्राउंड की रहने वाली है और उसके पिता धर्मेंद्र राजपूत हैं।

जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस ने किशोरी के रिश्तेदारों को सूचित किया और देश नगर की गीता देवी विशाखा को लेने रेलवे स्टेशन पहुंच गई। जीआरपी पुलिस के हेड कांस्टेबल आलोक सिंह महिला आरक्षी रंजना ने आवश्यक पूछताछ के बाद विशाखा को गीता देवी के सुपुर्द कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें