पीलीभीत : न्यूरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। न्यूरिया कस्बे से 2 किलो मीटर न्यूरिया कॉलोनी में सीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी न्यूरिया पर मौजूद स्टाफ काफी कम हैं और जो तैनात हैं वह भी अपने कर्तव्य को लापरवाही करते हैं। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अजीज अंसारी का स्थानांतरण होने के बाद नए सीएससी प्रभारी सहिस पाल सिंह ने चार्ज संभाला है तब से अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई है।

स्टाफ समय पर नहीं आता है और मरीजों को दरबदर भटकना पड़ता है। अस्पताल में मरीज भर्ती रहते हैं उनको देखने वाला भी कोई नहीं। जिन वार्डों में मरीज भर्ती हैं उनकी सफाई व्यवस्था बहुत ही खराब है। जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है और इसको देखने वाला कोई नहीं। अव्यवस्थाओं के लिए सीएससी प्रभारी सहिस पाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि स्टाफ की तो कमी है।

लेकिन इसके बावजूद सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान देते हैं कि अगर किसी कारण बस जनरल वार्ड के अंदर सफाई नहीं हो सकी है तो खुद जांच करने के बाद कार्रवाई करेंगे। उधर, सीएचसी में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर सीएमओ डॉ आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर स्टाफ सीएचसी पर समय पर नहीं पहुंच रहा है तो यह चिंता का विषय है और गंदगी पर उन्होंने बताया है कि अगर वास्तव में इस तरह से अस्पताल में भर्ती मरीजों के वार्ड में साफ सफाई नहीं होती तो पूरे मामले की जांच कराकर दोषी लोगों पर कार्रवाई करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें