पीलीभीत : हिंदू जागरण मंच ने चौराहे जाम कर किया प्रदर्शन, दरोगा पर अभद्रता का आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। सिविल चौकी प्रभारी के खिलाफ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद हिंदू जागरण मंच ने जाम खोला। आरोपी चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग पर सहमति बनने के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी बमुश्किल से शांत हुए और यातायात बहाल किया गया।

सिविल चौकी क्षेत्र की कॉलोनी गोदावरी स्टेट में झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह के साथ अभद्रता करने का आरोप है। कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी से मामले में फोन पर शिकायत की गई थी। लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी सिविल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रियाज हैदर के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर शनिवार को नकटा दाना चौराहे पर पहुंचे हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह ने रोड जाम कर दिया। करीब आधे घंटे से अधिक जाम के दौरान पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव से नोक-झोंक हुई और उसके बाद चौकी इंचार्ज को हटाने पर सहमति बनी तो जाम को खोला गया।

हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह ने बताया कि उनके परिचय देने के बाद भी चौकी प्रभारी ने अभद्रता की और हिंदूवादी संगठनों को बुरा भला कहा। इसके बाद प्रकरण की कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी को फोन पर जानकारी दी गई। लेकिन समस्या के समाधान की जगह प्रभारी निरीक्षक ने फोन स्विच ऑफ कर लिया था।

इसके बाद हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी की मौजूदगी में विरोध दर्ज कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने चौकी चार्ज को हटाने का आश्वासन दिया है। जाम के दौरान जिला महामंत्री केशव वैश्य, अमित कुमार सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें