पीलीभीत: पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले जायजा लेने पहुंचे आईजी और कमिश्नर 

पीलीभीत। पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व आईजी और कमिश्नर ने मंडी परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। 

प्रथम चरण के चुनाव में पोलिंग पार्टियों की रवानगी होने से पूर्व कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी डॉक्टर राकेश सिंह मंडी परिसर पहुंच गए, उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह और एसपी अविनाश पांडे के साथ पोलिंग पार्टियों की रवानगी व्यवस्था देखी। मंडला आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह को निर्देशित किया।

इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने एसपी अविनाश पांडे से समीक्षात्मक जानकारी करने के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मंडी में तैयारी का स्वयं निरीक्षण किया। रवानगी स्थल पर वाहनों की संख्या से पोलिंग पार्टियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें