पीलीभीत : थाना बिलसंडा क्षेत्र में बेखौफ हो रहा अवैध खनन

पीलीभीत। मिट्टी खनन को धड़ल्ले से चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एसडीएम ने खनन अधिकारी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध खनन में दौड़ रही ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। अचानक हुई कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।

थाना बिलसंडा क्षेत्र में अवैध खनन की आए दिन हो रही शिकायतों के बाद मंगलवार को एसडीएम और खनन अधिकारी अशोक कुमार ने बिलसंडा में बीसलपुर रोड खदनिया बाबा के पास से अवैध खनन कर ले जाई जा रही मिट्टी भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। एसडीएम महिपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को बिलसंडा बीसलपुर रोड पर खदनिया बाबा के पास एक मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को आता देखकर उसको रुकवाया गया तो मिट्टी के अभिलेख और अनुमति आदि की जानकारी की गई। मौके पर चालक कोई भी अभिलेख न दिखा सका।

इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को आगे की कार्रवाई करने के लिए पुलिस के सुपुर्द करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि एसडीएम के निर्देशानुसार पकड़ी गई मिट्टी भारी ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है। संयुक्त कार्रवाई में खनन अधिकारी अशोक कुमार भी मौके पर मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें