पीलीभीत : तालाब पर अवैध रूप से कब्जा, मुख्यमंत्री से की गई कार्रवाई की मांग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने तालाब पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है, तालाब में मछली पालन, सिंघाड़े की फसल लगाई गई है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बताया कि गांव के पश्चिम ओर पुराने समय से भुइयाताल नाम से तालाब स्थित है। जिस पर पूर्व में गांव के लोग पशुओं को पानी पिलाने व नहलाने के लिए जाते है। इसी तालाब पर 2 साल पूर्व गांव के ही निवासी प्रेम कुमार पुत्र मोहनलाल ने राजस्व विभाग को गुमराह कर फर्जी तरीके से अपना पट्टा करा लिया। निजी स्वार्थ के लिए मछली पालन व सिंघाड़े की फसल पैदा कर मोटी कमाई कर रहा है, जबकि व्यक्ति प्रेम कुमार के पास गांव में भी जमीन है।

प्रेम कुमार के द्वारा पट्टा के मानकों को दरकिनार कर फर्जी तरीके से पट्टा करवा रखा है। गांव के लोगों को तालाब पर पशुओं को पानी पिलाने व नहलाने के लिए दिक्कत हो रही है। फर्जी तरीके से कराए गए पट्टा को गांव के ग्रामीण निरस्त करना चाहते हैं। गांव के दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर तालाब को कब्जा मुक्त करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें