पीलीभीत : लोक सभा सीट से उतरा जाएगा इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी

पीलीभीत। अपना दल कमेराबादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पीलीभीत लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरा जाएगा। प्रत्याशी को जीतने के लिए कार्यकर्ता पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू करेंगे।
जिला कैंप कार्यालय पर पहुंचे अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज मोहम्मद परवीन ने बताया कि उनकी पार्टी द्वारा पीलीभीत लोकसभा सीट से प्रत्याशी को गठबंधन सीट से चुनाव मैदान में उतारे जाने की मांग है।

गठबंधन के नेता इस पर विचार कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता पूरे लोकसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर जनसंपर्क करना शुरू करेंगे। इसी परिपेक्ष में वह दो दिवसीय जिले में रहकर मंथन कर रहे है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा ने 2014 की लोकसभा चुनाव में जनता से अच्छे दिन लाने का वायदा किया था लेकिन पार्टी अपने बायदो से मुकर गई है। जनता से किए वादे कहीं जमीन पर नजर नहीं आ रहे हैं।

भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, भ्रष्टाचार का बोलवाला है। जनता के चेहरे से मुस्कान छिन गई है। नौकरियां ना मिलने से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। बेरोजगार युवा सड़कों पर भटक रहे हैं। सरकार ने 5 वर्ष पूरे होने जा रहे अपने कार्यकाल में अर्थव्यवस्था को सुधारने के नाम पर कई हवाई अड्डे रेलवे स्टेशन व सरकारी संस्थाओं को बेचने का काम किया है। पूंजी पत्तियों को सबसे अधिक फायदा भाजपा सरकार में मिला है।

भाजपा सरकार की गलत नीतियां ब्रिटिश हुकूमत की तरह गुलामी की ओर लेकर चल रही है। इसलिए समय रहते जनता को एकजुट होने की आवश्यकता है, लोकसभा के होने वाले चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने देश का बेड़ागर्क कर दिया है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में भारी सफलता मिलेगी। पार्टी को मजबूत किए जाने का काम चल रहा है।

इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र पटेल,  भानु पटेल, रामपुर के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष केके गंगवार, बदायूं के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल, किसान नेता गुल्लू पहलवान, मंसूर अहमद अली अहमद, परिमाल गंगवार, हबीब शेख, निज़ाकत अली आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें