पीलीभीत : अवैध खनन के चक्कर में गई मासूम की जान, मौत पर हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। अवैध खनन को दौड़ रहे टैªक्टर-ट्राली के नीचे आये बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मिट्टी-रेत खनन की बिना परमिशन दौड़ रहे वाहन पुलिस की सरपरस्ती में चलने की बात कही जा रही है। बच्ची की मौत पर गांव के लोगों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है। थाना अमरिया क्षेत्र में रेत लेकर दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने पर बच्ची की मौत हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। महिला रज्जो पत्नी वीरेंद्र निवासी चठिया जगन्नाथ थाना भोजीपुरा जिला बरेली अपने बच्ची को लेकर गांव सैरेनी तुरकानिया में नाना शिवराम के घर आई थी।

पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था अवैध खनन

बुधवार को सुबह अपनी मां रज्जो के साथ चार वर्षीय गुंजन पशु बांधने के लिए रोड किनारे पहुंची तो ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंद दिया। हादसे में मौके पर बच्ची ने दम तोड़ दिया। रज्जो के तीन बच्चों में गुंजन सबसे छोटी बेटी थी। दो बेटे अंशुल 9 वर्षीय और अंकुर 8 वर्षीय है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीण दौड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।

बयान- डॉ. प्रतीक दहिया सीओ सदर। हादसे के बाद थाना पहुंच रहा हूं, शायद अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। खनन की परमिशन है या नहीं जांच कराई जा रही है, तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें