पीलीभीत : गौतस्करों पर कार्रवाई करने गए निरीक्षक को मारी गोली, बाल-बाल बचे

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। मुखबिर की सूचना पर गौतस्करों की घेराबंदी करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला हो गया। जवाबी कार्रवाई में एक गौतस्कर को भी गोली लगी है। दूसरी ओर प्रभारी निरीक्षक को गोली लगी है। मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है। तस्करों की गोली से निरीक्षक को बुलैट पु्रफ जैकेट ने बचा लिया। पुलिस ने मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुठभेड़ में थाना जहानाबाद पुलिस ने मौके से दबोचे आधा दर्जन आरोपी

पुलिस कार्रवाई के दौरान एक गोली प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी के सामने बुलैट प्रुफ जैकेट की टीन में लगी। पुलिस टीम पर फायरिंग होता देख बचाव में पुलिस टीम ने सरकारी पिस्टल से गोलियां दागीं। अपराध निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्र, दरोगा नीरज कुमार आदि ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस टीम की तरफ से की गई फायरिंग में एक गोली अभियुक्त इमरान पुत्र बहार अहमद निवासी ग्राम कुरैशियान तालगांव थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर के बाये पैर में लगीं। फायरिंग के दौरान जहानाबाद पुलिस टीम ने मौका पाकर अधिक पुलिस बल को सुनगढी, अमरिया व न्यूरिया पुलिस को सूचना करते हुए मौके पर बुला लिया।

इसके बाद चले अभियान में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान पुत्र बहार अहमद नि0 मो0 कुरैशियान तालगांव थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर, सज्जाद पुत्र एजाज खाँ नि0 ग्राम परतापुर जीवन सहाय थाना इज्जतनगर जनपद बरेली, गुड्डू उर्फ जमील पुत्र मजीद नि0 ग्रातम रसियाखानपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत, शफी अहमद पुत्र गुड्डू उर्फ जमील नि0 ग्राम रसियाखानपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत, इरफान पुत्र अमीर अहमद नि0 मो0 कुरैशियान कस्वा व थाना जहानाबाद पीलीभीत, बड़े उर्फ शरीफ पुत्र सलीम नि0 ग्राम रशियाखानपुर थाना बीसलपुर को पकड़ा गया।

प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद उमेश सिंह सोलंकी की ओर से मुकदमा संख्या 361/2023 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 3/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान घायल अभियुक्त इमरान आदि को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें