पीलीभीत: बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के निर्देश

पीलीभीत। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को जितेन्द्र कुमार सिन्हा जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत व सुनील कुमार अपर जिला जज ने कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरक में बंदियों से उनके बारे में जानकारी ली गई।

जेल अधीक्षक राजेश कुमार पांडे को निर्देशित किया कि बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता दिलाने को प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपलब्ध कराएंगे। जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान स्नान घर, शौचालय और पानी की टंकी का जायजा लिया। साथ ही पीने के पानी को साफ रखने एवं स्वच्छ को लेकर निर्देशित किया। जिला कारागार के वातावरण को शुद्ध रखने को पौधे लगाकर सुन्दर बनाने के लिए कहा गया।

सुनील कुमार अपर जिला जज/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिला बैरक में महिला बंदियों से समास्याओं के बारे में जानकारी की। साथ ही पाकशाला व अस्पताल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में जेल अस्पताल में भर्ती बन्दियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से जेल अधीक्षक राजेश कुमार पांडे, जेलर संजय राय, डिप्टी जेलर राघवेंद्र वर्मा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें