पीलीभीत: जेडी और सीएमओ ने सीएचसी बिलसंडा का किया निरीक्षण

बिलसंडा,पीलीभीत। मलेरिया के गांव में मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जेडी सीएमओ समेत कई स्वास्थ्य विभाग के अफसर गाँव पहुंचे और गांव में दवाइयों का वितरण कराया। साथ ही गांव में दवाई स्प्रे कराई है।

अफसरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा का निरंक्षण भी किया। ब्लॉक क्षेत्र के गाँव मुड़िया बिलाहरा व मरेना में मलेरिया के कुछ मरीज मिले जिसको लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसर गाँव पहुँचे और कई अन्य लोगों की जाँच कराई और दवाइयों का वितरण भी करवाया,

साथ ही दोनों गाँव में दवाई का छिड़काव देखा। इसके बाद जेडी अखलेश कुमार , सीएमओ आलोक कुमार बिलसंडा सीएचसी पहुँचे जहाँ उन्होंने अस्पताल में ईलाज कराने आये मरीजों का हालचाल लिया, साथ ही अस्पताल के स्टाफ से भी जरूरी जानकारी की और जरूरी दिशा निर्देश दिए है। इस मौके पर डीएमओ पंकज कुमार , स्वास्थ्य अधीक्षक मनीष राज शर्मा , भूपेंद्र सिंह, शिव कुमार पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें